तेज हवाओं के कारण उड़े पतरों से ग्रामीण जन गंभीर रूप से घायल - पुर्व विधायक पहुचें मदद के लिये
तेज हवाओं के कारण उड़े पतरों से ग्रामीण जन गंभीर रूप से घायल - पुर्व विधायक पहुचें मदद के लिये 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा- पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि दिनांक 12/6/2020 शुक्रवार को शाम को 5 बजे बेरछा, रजला, टुटियाखेड़ी, राजगढ़, बनवाड़ा, में तेज आंधी और आंधी भी ऐसी कि लोगो ने बताया कि पिछले 30-40 वर्षो में ऐसी हवा नहीं देखी। इस तेज हवा के कारण काफी नुकसान हुआ। 


रजला टूटियाखेड़ी, बनवाडा व राजगढ़ में 150 से ज्यादा मकानो के छत के पतरे, कवेलू उड़ गए, पक्की दिवाले तक गिर गई। इसमें जहां पर किसानो के पतरे कवेलू का नुकसान हुआ साथ ही खाने के गेहूं घर में रखे लसन, प्याज, सोयाबीन के बीज, खाद्य सामग्री का नुकसान भी हुआ है। इन तेज हवाओं के कारण उड़े पतरों से कुछ ग्रामीणजन गंभीर रूप से घायल भी हुए है। शेखावत ने बताया कि 12/6/2020 को रात्रि को ही ग्रामीण क्षैत्र में पहुंचकर जायजा लिया फिर एसडीएम साहब से चर्चा कर 13/6/2020 को सर्वे के लिए पटवारी गिरदावर अपने अपने क्षेत्र में पहुंच जावें ऐसा सुनिश्चित करवाया। आज दिनांक 13/6/2020 को प्रत्येक गांव में प्रातः 7 बजे से ही सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो गया है। 


शेखावत ने बताया कि मैं स्वयं भी प्रातः 10 बजे से बेरछा, रजला, टुटियाखेडी, बनवाड़ा में प्रत्येक घर तक पहुंच लोगों के इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा हुआ। पटवारी गिरदावर को मानवीय पहलू देखते हुए ठीक से सर्वे के निर्देश दिए आमजन को यह विश्वास भी दिलाया कि मेरी हर संभव कोशिश होगी की आपको मैं उचित मुवाअजा नियमानुसार दिलवाने की कोशिश करूंगा। 


शेखावत ने यह भी बताया कि इस तेज आंधी के कारण 100 से ज्यादा विद्युत पोल भी गिर गए जिसके कारण बेरछा, रजला, टुटियाखेड़ी, राजगढ़, बनवाड़ा की लाईटे बन्द हो गई मैंने वरिष्ठ विद्युत मण्डल के अधिकारियों से चर्चा की है। बेरछा में 12/6/2020 राशि को ही लाई चालू हो गई अभी बड़ी संख्या में विद्युत मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी भाई इस कार्य में लगे है। मुझे अधिकारियों ने यह आश्वस्त भी किया है कि आज व कल तक सभी गांवो की विद्युत सप्लाय प्रारम्भ कर दी जावेगी। शेखावत ने फिर एक बार यह कहा है कि जिन आमजनों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा मिले यह शासन प्रशासन से मांग रखी है।


इस मौके पर शेखावत के साथ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट, पूर्व मण्डी अध्यक्ष गोरधन शर्मा, बनवाडा सरपंच लक्ष्मणसिंह, अनु. जाति मार्चे के मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर, नंदकिशोर शर्मा, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह, देवेन्द्रसिंह, मोहन धाकड़, कुशलपाल, मांगुसिंह गौड, नारायणसिंह, अम्रतलाल शर्मा, जगदीश पांचाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थें


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image