बरमकेला टी.आई. चमन सिन्हा की कार्यवाही से शराब तस्करी विफल, वैन से 14 पेटी शराब जप्त
बरमकेला टी.आई. चमन सिन्हा की कार्यवाही से शराब तस्करी विफल, वैन से 14 पेटी शराब जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



रायगढ़ पुलिस की जुआ एवं अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही




  • ● उड़ीसा से मारुति वैन में लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जप्त

  • ● कोसीर क्षेत्र में जुआ फड से 43,350 एवं 5 बाईक की जप्ती


पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर जहां एक ओर जिला पुलिस लूट, चोरी, डकैती जैसे अपराधों का खुलासा कर रही है । वहीं सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी अभियान के तहत कार्यवाही जारी है ।


इसी क्रम में दिनांक 20.07.2020 को सारंगढ़ अनुभाग के थाना बरमकेला एवं कोसीर क्षेत्र में जुआ व अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है । बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान, सुरेश टोप्पो एवं दिनेश कुमार के द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 20.07.2020 के रात्रि करीब 10:30 बजे झनकपुर चौक बरमकेला के पास नाकेबंदी कर ओडिशा की ओर से आ रही मारुति वैन OR 02-K/ 5430 को रोक कर चेक किया गया ।


चालाक दिलीप चौहान पिता स्वर्गीय बिहारी चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी कनकबीरा थाना सारंगढ़ से पूछताछ कर उसके वाहन की तलाशी ली गई। वाहन अंदर 11 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर तथा 03 पेटी मैकडॉवॉल नंबर वन अंग्रेजी शराब मिला । आरोपी से पूछताछ करने पर शराब ओडिशा से लेकर आना तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताया है । आरोपी से उसकी वाहन एवं कुल शराब मात्रा 132 लीटर 720ml कीमती ₹40,200 एवं सफेद मारुति वैन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(2)59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।


वहीं एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खुंटे के नेतृत्व में कोसीर पुलिस कल दिनांक 20.07.2020 के शाम ग्राम मचलाडीह तालाब के पास जुआ फड में घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया । फड पर जुआ खेलते जुआडियान 1- होरी लाल साहू S/o रामधीन साहू उम्र 30 वर्ष रक्शा, 2- गौरव दुबे S/o मुरारी दुबे उम्र 24 वर्ष सरसींवा, 3- दिनेश भारद्वाज S/o आशाराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष रक्सा, 4- कांति शरण ठाकुर S/o पाहूराम ठाकुर उम्र 41 वर्ष सारंगढ, 5- चैतन भारद्वाज S/o अच्छेलाल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष रक्सा, 6- ज्ञान मोहन तम्बोली S/o मदनमोहन तम्बोली उम्र 48 वर्ष सारंगढ़, 7- प्रहलाद अग्रवाल S/o रामकिशन अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी सारंगढ पकड़े गये, जिनके फड एवं पास से नगदी ₹43,350, 52 पत्ती तास, बोरी एवं 05 नग मोटर सायकल जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोसीर में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image