चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन
चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में लगभग चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा 22 महिलाओं के आपरेशन किए गए। इस दौरान महिला चिकित्सा अधिकारी मेघा वर्मा सहित बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले भी मौजूद थे। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तारतम्य में सोमवार को मुलताई अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से लगभग 50 महिलाएं मुलताई पहुंची, जिसमें से 22 महिलाओं का आपरेशन किया गया। 


इस संबन्ध में बीएमओ पल्लव ने बताया कि पूर्व में प्रति बुधवार नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विगत मार्च माह से नसबंदी शिविर नही लगाया गया था। उन्होने बताया कि चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें उचित शारारिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कुल 22 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया है। 


अगले सप्ताह से ओटी में होगें सीजर आपरेशन


बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा अस्पताल की ओटी का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगामी समय में अब ओटी में सीजर आपरेशन संपन्न होगें। पल्लव ने बताया कि पहले सीजर के लिए योजना बनाई जाएगी तथा एैसी महिलाओं का आपरेशन आपरेशन थियेटर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में ओटी बंद थी लेकिन अब प्रारंभ होने जा रही है जिसमें सीजर किया जाएगा।


Popular posts
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भर गया है भ्रष्टाचार का घड़ा, ईडी की चंगुल में आए आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव और सन्नी अग्रवाल
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image