एसडीएम सहित तहसीलदार घूमे मंदिर-मंदिर, सोमवार को भीड़ नही जुटने दी पुजारियों से की चर्चा
एसडीएम सहित तहसीलदार घूमे मंदिर-मंदिर, सोमवार को भीड़ नही जुटने दी पुजारियों से की चर्चा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



अभिषेक में भी कम से कम लोगो को शामिल होने के दिये निर्देश



मुलताई। नगर में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा अब सर्तकता बरती जा रही है। सोमवार की सुबह एसडीएम सहित तहसीलदार, नायाब तहसीलदार नगर के प्रमुख मंदिरों में निरीक्षण कि लिए पहु़ंचे। श्रावण के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में भीड़ ना जुटे, इसके लिए अधिकारी सुबह से सर्तक थे।


नगर के ज्ञानेश्वर शिव मंदिर, तप्तेश्वर शिव मंदिर, खाटू श्याम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पुजारियों से चर्चा की। सभी पुजारियों से आग्रह किया कि मंदिरों में भीड़ ना जुटने दी जाए। इसके साथ ही कम से कम लोगों की उपस्थिति में अभिषेक, पूजन आदि हो। वहीं उचित शारारिक दूरी नियम का भी पालन किया जाए। ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में नियमों के साथ भगवान शिव का पूजन किया जा रहा था। यहां ज्यादा भीड़ नहीं थी।


तप्तेश्वर शिव मंदिर में लोगों की संख्या ज्यादा थी, वहां सभी को नियमों का पालन करने की हिदायद दी गई। इधर खाटू श्याम मंदिर में बाहर से ही लोगों को आरती एवं दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि सोमवार को मंदिरों में भारी संख्या में लोग पूजन के लिए आते है। नगर में पहले ही कोरोना मरीज मिल चुके हैं, मुलताई ब्लाक में भी इसका संक्रमण फैल रहा है, इसलिए सभी सावधानियां बरती जा रही है।


उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख मंदिरों में जाकर निरीक्षण किया गया है एवं पुजारियों से चर्चा की गई है। सभी ने सहयोग का भरोसा दिलाया है। एसडीएम ने कहा कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।


बाजार में नहीं दिखा उचित शारारिक दूरी नियम का पालन


लॉक डाउन के बाद सोमवार को सब्जी बाजार भी लगा था, जिसमें उचित शारारिक दूरी नियम का पालन होता नजर नहीं आया। सब्जी की दुकाने पास-पास लगी थी, अधिकांश सब्जी विक्रेता मास्क तक नहीं लगाएं हुए थे। पास-पास दुकाने लगने से बाजार में भीड़-भाड़ जैसा माहौल हो गया था। इधर थाने के सामने भी सब्जी बाजार लगा था, लेकिन यहां भी इन नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में जबकि संक्रमण फैल रहा है, उस स्थिति में इन नियमों का पालन होना चाहिए।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image