खाचरौद में चली गोलीयां, पुलिस अधिकारी पर लगे आरोप, जमीनी विवाद में महिला को मारी तीन गोलियाँ
खाचरौद में चली गोलीयां, पुलिस अधिकारी पर लगे आरोप, जमीनी विवाद में महिला को मारी तीन गोलियाँ #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


खाचरौद के नागदा रोड पर गोली चलने की खबर मिली, पुलिस थाने पर कोई खबर नही, पत्रकारों ने अस्पताल की और रूख किया जहाँ भीड़ के बीच घायल चीखती हुई महिला पुलिस जवान को हमलावर की नामजद जानकारी देती रही, जिसमें बताया कि 7-8 हमलावर थे, गोलीयां चलाई और पाइपों से मुझे और मेरे लडके को मारा, मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते है.


वीडियो ख़बर  इनका कहना है :-  समसाद उर्फ भुरी पती सईद खान, इरफान पिता सईद खान



.


घायल महिला के लडके इरफान ने ANI News India को बताया की हमले की आशंकाओं के चलते सीएम हेल्प लाइन 181, एसपी और एसडीओपी को सुरक्षा हेतु आवेदन दिया था, लेकिन स्थानीय अधिकारी ने कोरा आश्वासन दिया और आज हमला होने के बाद सुरक्षा मागने गया तो एसडीओपी अरविंद सिंह ने पीड़ित से मोबाइल छिनने की कोशिश की, सुरक्षा अधिकार की बात कहते हुए धमकी दी गई. पुलिस जाच मे जुटी है घायलो को उज्जैन रेफर किया है.