कोरोना संकट में भी बड़ा है 'शौक' इस शख्स ने बनवाया 2.89 लाख रुपये का 'गोल्ड मास्क' |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शौक की कोई कीमत नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया है महाराष्ट्र में पुणे के एक शख्स ने। कोरोना से बचाव के लिए इस शख्स ने गोल्ड का मास्क बनवाया है जिसके लिे उसने लगभग तीन लाख रुपए खर्च कर दिए है।
इस शख्स का नाम शंकर कुराडे है जो पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के निवासी है। जो गोल्ड का अनोखा मास्क इन्होंने बनवाया है उसकी कीमत 2.89 लाख रुपए हैं।
शंकर कुराडे ने बताया कि यह एक पतला मास्क है और इसमें बारीक छिद्र हैं, इसलिए इसमें सांस लेने में तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं श्योर नहीं हूं कि यह कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त है या नहीं। बता दें कि शंकर कुराडे गोल्ड के आभूषण पहनने के बहुत शौकीन हैं और वह काफी गोल्ड की ज्वैलरी पहनकर चलते हैं।
- गोल्ड मास्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के जूलर्स ने गोल्डन फेस मास्क बेचना शुरू कर दिया है। हैदराबाद की एक मशहूर जूलरी शॉप ने इस ट्रेंड की शुरुआत की है। इस मास्क की कीमत लाखों में है। हालांकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह दिखावा है। यह मास्क पहन कर शादी में जा सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह मास्क उपयुक्त नहीं है।