मादक पदार्थ के परिवहन पर कार्यवाही, मोटर सायकल से गांजा लेकर आते दो युवकों को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा



मादक पदार्थ के परिवहन पर कार्यवाही, मोटर सायकल से गांजा लेकर आते दो युवकों को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा




TOC NEWS @ www.tocnews.org




जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 




दिनांक 19.07.2020 के सुबह थाना प्रभारी सारंगढ़ आशीष वासनिक को सूचना मिली कि बरमकेला की ओर से एक मोटर सायकल में 02 व्यक्तित गांजा लेकर सारंगढ़ की ओर आ रहे हैं ।




सूचना पर भोर 05:00 बजे से थाना सारंगढ़ के सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय हमराह स्टाफ के साथ ग्राम मल्दा तिराहा बरमकेला रोड पर नाकेबंदी किया गया था ।सुबह करीब 06:30 बजे एक मोटर सायकल में 02 व्यकि्त बरमकेला की ओर से आते मिले जिन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई, जिनके पास से करीब 02 किलो गांजा मिला है ।




आरोपी- 1 अजित चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 30 वर्ष सा. बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 2. सुधीर चौहान पिता रामू चौहान उम्र 24 वर्ष सा. बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं उनकी बाईक यमाहा मोटर सायकिल क्रमांक CG 12 ZP 2556 को जप्त कर थाना सारंगढ़ में आरोपियों पर धारा 20(B)NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया है।