मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे पहुँचे पांढुर्ना
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे पहुँचे पांढुर्ना #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 


पांढुर्नाआज मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य श्री गुरुचरण खरे 11 जुलाई को दोपहर 2 बजे गुरुचरण खरे पांढुर्ना पहुंचे वहाँ सर्वप्रथम पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में विधायक नीलेश उइके जी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। 


स्वागत के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में भाजपा कि सरकार जो पांढुर्ना को 15 वर्षों में जब भाजपा की सरकार रही तब कुछ नहीं दिए अब वह क्या देंगे बड़ा आरोप लगाया।


वही डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद वह सन्त रविदास भवन पहुचे वहां उनके द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद वह योगेश खोड़े जी के निवास पर पहुचे और सप्रेम भेंट दी ।


वीडियो ख़बर :- पांढुर्ना को 15 वर्षों में जब भाजपा की सरकार रही तब कुछ नहीं दिए अब वह क्या देंगे



.


अपने प्रवास के दौरान वह कई लोगों से मुलाकाते की जिसमें वह घनश्याम चन्दे जी के निवास पर पहुचे कर सप्रेम भेंट की उसके बाद वह प्रमोद भांगे, विनोद गजभिए, श्रीमति प्रतिभा मेश्राम, श्रीमती पूर्णिमा गोंडे इन सभी के भी निवास पर पहुचे और सप्रेम भेंट दी। बापू बालपांडे के निवास पर पहुचे वहा उनका स्वल्पाहार का कार्यक्रम हुआ।


उसके बाद वह नीलकंठ ग्राम योगेश शेंडे जी के निवास पर पहुचे वहा उनके परिवार को सात्वना दी, उसके बाद वह सौसर के लिये रवाना हुये, इस दौरान सभी कांग्रेसी लोग मौजूद थे।