महिला खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंची एसडीएम कार्यालय, खुद को कर रही थी आग के हवाले













महिला खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंची एसडीएम कार्यालय, खुद को कर रही थी आग के हवाले




TOC NEWS @ www.tocnews.org






ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778






वारासिवनी एसडीएम कार्यालय के सामने नौशाद कुरेशी नामक महिला को करना पड़ा ऐसा विरोध 






बालाघाट. जिले के वारासिवनी एसडीएम कार्यालय के सामने नौशाद कुरेशी नामक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। लेकिन काफी देर तक महिला ने यहां जमकर हंगामा किया।





इस घटनाक्रम की असली वजह पीडिता नौशाद कुरेशी ने बताया कि वह एक निजी स्कूल का संचालन करती थी लेकिन 3 साल पहले विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर सवाल के परिपालन में अतिक्रमण हटा दिया गया था । 




इस दौरान उसे लीज पर अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला था। इसी के चलते उसके द्वारा एसडीएम व कलेक्टर न्यायालय में अपने लिए लीज की जमीन को लेने के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें  कलेक्टर न्यायालय से लीज के अंतर्गत भू फाटक की 10% दर के अनुसार ₹ 1लाख 80 हजार रु जमा करने के लिए निर्देश दिए गए थे।   





https://youtu.be/_QhbHtugYSg




.




लेकिन अपनी कमजोर आर्थिक हालत से इतनी राशि जमा ना करते हुए कुछ कम होने की उम्मीद में वह फिर से एसडीएम न्यायालय में आवेदन लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां पर भी पिछले 10 महीने से उसके इस मामले का निराकरण नहीं हुआ। बल्कि एसडीएम न्यायालय में भू राजस्व राशि एक लाख 80 हजार से बढ़कर ₹ 8 लाख  कर दी गई । 




महिला एसडीएम न्यायालय से राशि कम करने को लेकर प्रयासरत थी लेकिन उसे लगातार असफलता मिलते जा रही थी। इसी के चलते वह हताश व परेशान हो गई और आज उसने दोपहर में एसडीएम कार्यालय  पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। 








हालांकि उसके इस प्रयास को  तत्काल रोक लिया गया अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी। लेकिन इसके बाद महिला ने जमकर अपनी नाराजगी और भावुक होकर अपने साथ हो रही परेशानी को बयां किया।





 



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image