पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति और महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा शहर की ट्राफीक व्यवस्था को संभालने के लिये उच्च अधिकारियों द्वारा ट्राफीक पुलिस के आरक्षक मुकेश राठौर को जो जिम्मेदारी सौपी गई है.
उसे मुकेश भलीभांति संभालते है किन्तु सोचने वाली बात तो यह है की नगर की जनसंख्या लगभग एक लाख 40 हजार के तकरीबन है ओर इसी के मान से अंदाजा लागाया जा सकता है की वाहनों की आवजाहि कितनी होगी।
वीडियो ख़बर इनका कहना है :- आरक्षक मुकेश अपनी जिम्मेदारी ईमानदार से निभाते
आरक्षक मुकेश अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही ईमानदार से निभाते हुवे नागदा की सड़को पर देखे जा सकते है । आरक्षक मुकेश अकेले ट्राफीक पुलिस की ओर से पूरे शहर की ट्राफीक व्यवस्था को संभालते है जो अधिकारियों से छुपा नही है।