नगर में फूटा कोरोना बम एक साथ 4 पाजेटिव, 1 मरीज चौथिया गांव में मिला नगर में हड़कंप
नगर में फूटा कोरोना बम एक साथ 4 पाजेटिव, 1 मरीज चौथिया गांव में मिला नगर में हड़कंप

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



बाजार खुलने के बाद प्रशासन ने किया 3 दिन का लाक डाऊन घोषित



मुलताई। नगर में सोमवार सुबह जहां एक साथ चार मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है वहीं समीपस्थ ग्राम चौथिया में भी एक मरीज पाजेटिव पाया गया है। एक साथ पांच मरीजों की कोराना पाजेटिव रिपोर्ट आने से पूरे नगर में हड़कंप मच गया और एैसा लगा मानो कोरोना बम ही फट गया हो। स्थिति की गंभीरता के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आनन-फानन में बाजार खुलने के बावजूद तीन दिन का लाक डाऊन घोषित कर दिया गया जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। 


इस संबन्ध में एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि नगर में एक साथ चार मरीज एवं एक चौथिया ग्राम में पाजेटिव मरीज मिलने से स्थिति गंभीर हो गई है इसलिए कलेक्टर द्वारा 13 जुलाई से 15 जुलाई तक फिलहाल तीन दिन का लाक डाऊन घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि आदेश मिलते ही तत्काल उसे लागू किया गया तथा बाजार में खुल चुकी दुकानें बंद कराई गई वहीं मंदिरों को भी बंद कराया गया। उन्होने बताया कि श्रावण सोमवार होने से ताप्ती तट पर मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन हो रहा था जिसे रोका गया। 


एसडीएम चनाप के अनुसार रविवार संपूर्ण लाक डाऊन के बाद सोमवार आम दिनों की तरह ही बाजार खुल गए थे तथा बाजार में लोग पहुंच गए थे लेकिन लाक डाऊन के आदेश आते ही तत्काल बाजार बंद कराए गए। 


लाक डाऊन की घोषणा से बाजार में मची अफरा-तफरी


इधर प्रशासन द्वारा सोमवार लगभग 11.30 पर जैसे ही तीन दिनों के लाक डाऊन की घोषणा की पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। एक दिन पूर्व रविवार संपूर्ण लाक डाऊन के बाद सोमवार सुबह से ही नगर में ग्रामीण अंचलों से लोगों की भीड़ आने लगी थी। इधर तीन दिन के लाक डाऊन की घोषणा के बाद जहां किराना दुकानों में लोगों के सामान खरीदने की भीड़ लग गई वहीं सब्जी बाजार में भी खासी अफरा-तफरी मच गई। इधर प्रशासन द्वारा सख्ती से फुटपाथ सहित सब्जी की दुकानें हटाई गई इस दौरान बाजार में जमकर भीड़ नजर आई वहीं वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई जिसके लगभग एक  घंटे बाद बाजार से लोग वापस गए। 


बुजुर्ग से संक्रमित हुए परिवार के तीन और सदस्य


गांधी चौक निवासी एक बुजुर्ग व्यापारी की तबियत खराब होने पर उन्हे भोपाल उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनकी रिपोर्ट पाजेटिव आई थी। इधर बुजुर्ग व्यापारी के संपर्क में आए उनकी बहु, भतीजा तथा नातिन की रिपोर्ट भी सोमवार कोरोना पाजेटिव निकली। इधर ताप्ती वार्ड में 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजेटिव आई है जो विगत 10 जुलाई को निजी वाहन से पूना से मुलताई पहुंचा था तथा उसी दिन उसका सेंपल लिया गया था जिसके बाद सोमवार रिपोर्ट पाजेटिव आई। मुलताई में एक साथ चार मरीजों की रिपोर्ट आने के साथ ही नगर के समीपस्थ ग्राम चौथिया में भी एक युवक कोरोना पाजेटिव निकला है। बताया जा रहा है कि युवक विगत 6 जुलाई को अपने जीजा को लेकर भोपाल गया था जहां से 9 जुलाई को वापिस आया तथा 10 जुलाई को युवक का सेंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई है। 


ताप्ती वार्ड क्षेत्र तथा गांधी चौक मार्ग को किया प्रतिबंधित


नगर के मध्य गांधी चौक में तीन लोगों की एक साथ कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आने पर गांधी चौक से गुरूसाहब मंदिर तक मार्ग को प्रतिबंधित कर बेरिकेट़्स लगा दिए गए। उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए लोगों को घरों में ही रहने की समझाईश दी जा रही है। इधर ताप्ती वार्ड में भी कोरोना पाजेटिव निकले मरीज के घर के पास का क्षेत्र प्रतिबंधित किया गया है। फिलहाल सभी मरीजों को नगर के पंचायत सचिव टे्रेनिंग सेंटर में बने कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image