पांढुरना (छिंदवाड़ा) ग्राम भूली का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित
पांढुरना (छिंदवाड़ा) ग्राम भूली का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित #ANI_NEWS_INDIA

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 


पांढुरना (छिंदवाड़ा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले की तहसील पांढुर्णा के ग्राम भूली के वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-18 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत ग्राम भूली के वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-18 को एपीसेंटर और ग्राम भूली वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-17 से 19 तक और सामने के गली के मकान नंबर-20 से 22 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।


उन्होंने तहसील पांढुर्णा के ग्राम भूली वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-17 से 19 तक और सामने के गली के मकान नंबर-20 से 22 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिये राज्य शासन द्वारा जारी “द एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत इस कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिये एक दल का गठन भी किया है.


जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री मेघा शर्मा को इंसीडेंट कमांडर और दल के अन्य सदस्यों में नायब तहसीलदार पांढुर्णा भरत सिंह बट्टे, थाना प्रभारी पांढुर्णा राजेश सिंह चौहान और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पांढुर्णा सुश्री विजय लक्ष्मी मरावी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।


Popular posts
कबाड़ से जुगाड़ नवाचार के तहत विद्यार्थियों ने बनाये आकर्षक विज्ञान मॉडल, प्रदर्शनी एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
'हमर अंगना ' योजना घरेलू हिंसा रोकथाम के लिए अत्यंत कारगर-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद
Image