पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
छिंदवाड़ा. पांढुर्ना से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पाठई में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से गांव में दहशत बढ़ गई है.
गत 13 जुलाई से को एक व्यक्ति बूटीबोरी नागपुर महाराष्ट्र से पांढुर्ना आया था और उसे ग्राम पाठई के शेल्टर होम में रखा गया था 2 दिन पूर्व उसका कोरोनावायरस टेस्ट करने हेतु ग्राम कोड़ीया में उसका सैंपल लिया गया.
वीडियो ख़बर :- पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई
.
आज दिनांक 21 जुलाई को उसका सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक भगत हमारे संवाददाता को बताया की उक्त मरीज ने बताया था कि वह अपने परिवार वालों से नहीं मिला है फिर भी एहतियात के तौर पर उसके परिवार को भी आज शेल्टर होम में भर्ती किया गया है