प्रदेश में मुलताई की छात्रा ने प्राप्त किया नौवा स्थान
प्रदेश में मुलताई की छात्रा ने प्राप्त किया नौवा स्थान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर के एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा कुमारी यशवी विनोद सिंह रघुवंशी ने कक्षा दसवीं की प्रदेश की प्राविण्य सूची में नौंवा स्थान प्राप्त किया है,जिससे शाला परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रा के घर पहुंचकर उसका सम्मान किया।


कुमारी यशवी को गणित एवं सामाजिक विज्ञान में शत-प्रतिशत 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। कुमारी यशवी ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है,  बायो विषय में रुचि है साथ ही वह गणित विषय को ऐच्छिक विषय  लेकर अपनी पढ़ाई प्रारंभ करेगी।


यशवी ने बताया कि वह प्रतिदिन शाला समय के अलावा 5 घंटे पढ़ाई करती थी, प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने का कुमारी यशवी ने लक्ष्य निर्धारित कर लिया था और उसके लिए वह लगातार पढ़ाई भी कर रही थी, जिसके लिए उनकी माता श्रीमती सरिता रघुवंशी एवं पिता अधिवक्ता विनोदसिंह रघुवंशी सहयोग एवं हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे।


प्रभारी प्राचार्य  आरके मालवीय एवं शिक्षक गिरीश साहू ने बताया कि  यशवी प्रतिभाशाली छात्रा है। यह पढ़ाई के अलावा विभिन्न गतिविधियों में भी सहभागिता करती रही है।


इस वर्ष यशवी ने राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सहभागिता की थी। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर प्राचार्य नागेश पवार, बीईओ पी कुंभारे, विषय शिक्षकों आर के मालवीय (अंग्रेजी), गिरीश साहू (गणित), तृप्ति कवडकर (सामाजिक विज्ञान), अनिता सूर्यवंशी (विज्ञान), सर्वेश जोशी(संस्कृत) सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों ने बधाई दी है।


Popular posts
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छिड़ गई जंग, शराबी करते है महिलाओ को परेशान
Image