राज्य मंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय का किया निरीक्षण,  सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं उपयंत्री पर कार्यवाही करने के निर्देश



राज्य मंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय का किया निरीक्षण,  सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं उपयंत्री पर कार्यवाही करने के निर्देश #ANI_NEWS_INDIA




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778




मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने आज 18 जुलाई को अधिकारियों के साथ गांगुलपारा जलाशय का निरीक्षण किया।




इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एसएस गहरवार, कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गांधी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




गांगुलपारा जलाशय के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय का स्लूस गेट कई दिनों से खराब हो चुका है। जिसके कारण जलाशय में पानी नहीं हमेशा निकलते रहता है। राज्य मंत्री श्री कावरे ने मौके पर ही अधिकारियों से जवाब तलब किया कि जलाशय के स्लूस गेट को नया बनवाने के लिए प्रयास क्यों नहीं किया गया।




उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में जलाशय के स्लूस गेट के खराब होने का मामला लाया गया था और उनके द्वारा संबंधित उपयंत्री एवं एसडीओ को इस संबंध में कार्यवाही करने कहा गया था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।




राज्यमंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा जलाशय के स्लूस गेट के खराब होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सीधे किसानों एवं मछुआरों के हित से जुड़े इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि वे इस क्षेत्र के उपयंत्री श्री व्ही के धुवारे एवं एसडीओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मुख्यालय भोपाल भेजें।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image