साहब मेरा नाम मत बताना नही तो वो मुझें मारेगा, अवैध खनन करने वालों का नाम लेने से भी डरते है लोग #ANI_NEWS_INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - सफ़ेद चांदी के काले कारोबार से जुड़े अवैध खनन माफिया के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों का डर इन अवैध खनन करने वालो में बिल्कुल भी नही है।
ताज़ा मामला सामने आया है धार्मिक आस्था के केन्द्र ढेलन पुर के नजदीक कचनारिया मार्ग के पास शासकीय भूमि पर ग्राम कचनारिया के रवि पटेल द्वारा अवैध खनन की खबर मिलने पर मौके पर पहुची एएनआई न्यूज़ इण्डिया की टीम ने खनन कर मोहरम को ले जाने के लिये खड़े ट्रेक्टर को अपने केमरे में कैद कर जानकारी निकाली तो पास ही काम कर रही सोवा बाई ने डरते हुवे कहाँ की साहब मेरा नाम मत बताना ।
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
कचनारिया का रवि पटेल का नाम बताया तो वह मुझे मारने आ जायेगा। मै विधवा हूँ मेरा बेटा छोटा है ये लोग रात 9 बजे से खुदाई कर रहे है मेरी झोपड़ी भी तोड़ दी मै बहुत ही गरिब हूँ मुझे ये लोग मार देंगे। रात में इन लोगों ने यही पर शराब पी थी ओर खुदाई की।
गुना : किसान की पिटाई एवं कीटनाशक पीने मामले में बड़ी कार्यवाही , अब 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहाँ मौजूद ट्रेक्टर ड्रायवर से पूछने पर उन्होनें बताया की रात मे जेसिबी चली थी जो खराब होने की वजह से अभी नही आई है हम तो केवल यहाँ से भर कर जो सड़क बन रही है वहाँ डालने का कार्य कर रहे है इसमे हमारा क्या दोष।
यह खुदाई रवि पटेल करवा रहा है जब खुदाई की परमिसन के बारे मे पुछा गया तो कोई जवाब नही मिला। जब इस विषय की जानकारी तहसीलदार विनोद शर्मा को दी गई तो उनका कहना था की पटवारी को भेज कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।