साथ में बैठ कर शराब पीना पड़ा भारी, जान जाते-जाते बची, मोटरसाइकिल की पीछे से लगी टक्कर ने पहुचाया अस्पताल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. साथ में बैठ कर शराब पीना दो लोगो को भारी पड़ गया । ग्राम भडला फंटे से लगभग एक किलोमीटर आगे महिदपूर रोड़ पर पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने अपने आगे चल रही मोटर साइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया.
टक्कर इतनी जोरदार हुई की आगे चल रही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कम चोटें आई किन्तु पीछे से आ रही मोटर साईकल पर सवार युवक की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना में घायल हुवे तीनों लोगो को डायल 100 के आरक्षक जितेन्द्र सेंगर एव चालक आनन्द ने शासकीय अस्पताल पहुचाया जिसमे शंकर पिता बालू उम्र 40 वर्ष निवासी रत्न्या खेड़ि के हालत गम्भीर बताई जा रही है.
देखें वीडियो खबर : शराब पीकर गाड़ी चलाया दे मारी टक्कर, जाने के पड़े लाले
.
वही कालु सिंह पिता राम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी राता गुराडीया तहसील धान पुरा जिला मंदसौर तथा पत्नि कुशल बाई पति कालू सिंह उम्र 30 वर्ष का उपचार शासकीय अस्पताल नागदा में चल रहा है। घायल हुवे दोनों युवकों ने साथ मे बैठ कर शराब पी थी ये लोग किसी कार्यक्रम से आ रहे थे।