स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग, आवश्यकता अनुसार सेनेटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय सतत बताये जा रहे हैं ।
वैसे ही संक्रमित लोगों का उपचार करने वाले कोरोना वारियर्स हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अमले को सुरक्षित रखने पीपीई किट की महती आवश्यकता बताई गई है । जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच की ओर से बीस नग पीपीई किट दी गई ।
.
ब्रांच मैनेजर पीयूष टन्डन ने बताया कि कोरोना कैरियर्स हमारे डॉक्टर निश्चिंत होकर मरीजों का इलाज कर सके उसके लिए हमारी ओर से छोटा सा योगदान है । वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आर.के.मिश्र ने बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।