स्वस्थ्य होकर लौटे पट्न क्षेत्र के दो कोरोना पाजेटिव, स्वास्थ्यकर्मियो ने पुष्प वर्षा करके किया विदा
स्वस्थ्य होकर लौटे पट्न क्षेत्र के दो कोरोना पाजेटिव, स्वास्थ्यकर्मियो ने पुष्प वर्षा करके किया विदा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। प्रभात पट्टन क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी तथा बिसनूर के दो कोरोना पाजेटिव मरीज स्वस्थ्य होने पर उन्हे कोविड सेंटर से प्रभात पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विदा किया गया। इस दौरान उन्हे पुष्प देकर एवं फूलों की वर्षा कर एक सप्ताह तक घर में क्वारांटाइन रहने की समझाईश भी दी गई।


बीएमओ जितेन्द्र अत्रे ने बताया कि ग्राम चिल्हाटी का 28 वर्षीय युवक विगत 29 जून को एक विवाह समारोह में किसी कोरोना पाजेटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया जिसे पट्टन के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया इसके बाद 14 जुलाई को पुन: उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आने पर उसे कोविड सेंटर में ही रखा गया।


इधर बिसनूर में एक चालीस वर्षीय अधेड़ गुजरात के वापी शहर से विगत 7 जुलाई को बिसनूर पहुंचा था जिसका सेंपल लेने के बाद उसे होम क्वारांटाइन किया गया था। उसकी रिपोर्ट 11 जुलाई को पाजेटिव आने से उसे कोविड सेंटर प्रभात पट्टन में भर्ती किया गया था। सोमवार दोनों मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हे एमओ केआर पाटिल, बीएमओ जितेन्द्र अत्रे तथा सुखनंदन बामने सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में बिदा किया गया।


Popular posts
उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक
Image
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई 4अप्रैल २०२३ को जबलपुर कोर्ट में हुई माननीय न्यायालय ने इन चिटरबाजों की जमानत निरस्त, जल्द जायेंगे गिरफ्तार होकर जेल
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
पर्यटन की संभावना के बावजूद रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित शेरगढ़ का किला
Image