बालाघाट : जर्जर सड़क से परेशान हो रहे राहगीर, रोजाना हो रहे हादसे, जिम्मेदारों का नही है ध्यान, सड़क सुधारने की मांग का सौप ज्ञापन
बालाघाट : जर्जर सड़क से परेशान हो रहे राहगीर, रोजाना हो रहे हादसे, जिम्मेदारों का नही है ध्यान, सड़क सुधारने की मांग का सौप ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778


बालाघाट. जर्जर हो चुकी बैहर से मलाजखंड रोड बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है, गौरतलब है की जर्जर हो चुकी इस रोड पर रोजाना राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है।


इसके बावजूद प्रसाशनिक अधकारियों का इस ओर ध्यान नही है, आये दिन हो रही दुर्घटनाओ से परेशान होकर क्षेत्र वासियो ने बैहर एसडीएम गुरुप्रसाद को मुख्यमन्त्री के नाम सौपा ज्ञापन।


 सोपकर शासन से बैहर मलाजखन्ड रोड का अतिशीघ्र मरम्मत कर निर्माण करने की मांग की है।


वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...





इनका कहना है :- सुखसिंह नेताम (ग्रामीण),  राहगीर , वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...


ग्रामीण सुखसिह नेताम नॆ बताया कि उक्त मार्ग जिला मुख्यालय व छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ता है तथा मुख्य मार्ग है जहा से काफ़ी आवागमन होता है किन्तु उक्त मार्ग मे लगभग 15 किलोमीटर मे बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसके कारण दुर्घटनाओ में जानॆ भी जा चुकी हैं, आये दिन दुर्घटना की आशंका रहती है जिससे आम जनता मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।


जिस कारण उक्त मार्ग को अतिशीघ्र बनाना आवश्यक है नहीं तो मजबूरन अन्य दुसरे सामाजिक संगठनॊ एवं स्थानीय निवासियो के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले के मार्गदर्शन मे बहुत जल्द जनआंदोलन किया जायेगा जिसके लिये शासन जिम्मेदार होगा।