डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार
डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org



भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 



भोपाल। गिरोह का मुख्य आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर से 3000/- रूपये व थाना श्यामला हिल्स से शुभम व सागर 2000/-रूपये का था ईनाम घोषित शुभम थाना कमला नगर व थाना टीटी नगर से स्थाई वारंट में था फरार ऽगिरोह के बदमाशों के पास 2 कट्टे जिन्दा कारतूस, 02 बडे धारदार हथियार, 2 मिर्ची पाउडर के पैकेट व रस्सी, 2 टॉर्च एक मोटरसायकिल बरामद, बरखेडा पठानी क्षेत्र में स्थित शांति ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने की थी बदमाशों की तैयारी।


गिरोह के सरगना शुभम सरदार बरखेडा पठानी क्षेत्र में काट रहा था फरारी, उस दौरान ज्वैलर्स की दुकान पर थी नजर ।ऽगिरोह का सरगना शुभम व गिरोह में अन्य साथी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के एक ही अपराध में पृथक-पृथक की गिरफतारी पर 2-2 हजार रूपये थे ईनामी


भोपाल - मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर थाना से मय वाहन रवाना होकर। मुखविर द्वारा बताये गये स्थान थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र बरखेडा पठानी सडक मार्ग से पिपलिया पैदें खां जाने वाले तिराहे पर पहुॅचे जहां से पैदल जाकर कुछ दूरी पर देखा सूचना सही थी रोड किनारे बनी टापरी में कुछ लोग बैठे होने की सुगबुगाहट हो रही थी एवं वह आदमी अपनी उपस्थिति छिपाये हुए बैठे दिख रहे थे एवं पास में एक मोटर सायकिल खडी थी, जिनको पकडने के लिये बरखेडा पठानी जाने वाले मार्गो को क्राइम ब्रांच की अलग-अलग 03 टीमे बनाई गई ।


इसे भी पढ़ें :- राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को गुमराह नहीं कर पाए जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी, आखिरकार कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश


एक टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्रा दूसरी टीम में उप निरीक्षक घनश्याम दांगी व तीसरी टीम में उप निरीक्षक रमेश राय द्वारा हमराह स्टाफ के साथ उक्त क्षेत्र की घेराबंद्धी कर दबिश दी गई । बदमाशों ने अपने आप को अचानक घिरा देख हडबडा गये व गिरोह के एक सदस्य ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की जिसे भागते समय गिरने से चोट आई है जिसे स्टाफ द्वारा पकडा गया व नाम पता पूछे तो अपना नाम 1. शुभम सरदार , 2. रोहित साबरे उर्फ बन्टी , 3. हिमांशु पवार उर्फ हेमा , 4. सागर सिरसाट, 5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा निवासी भोपाल का होना बताये । पूछताछ में शुभम सरदार द्वारा बरखेडा पठानी क्षेत्र में शांति ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालेने हेतु एकत्रित होना बताया गया ।


इसे भी पढ़ें :- शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद


आरोपियो से जप्त सामग्री :- जप्त


आरोपियों की पृथक-पृथक तलाशी लेने पर (1.) शुभम सरदार के कब्जे से एक देशी लोहे का कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के और एक मोटरसायकिल , (2.) रोहित सांबरे के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के, (3.) हिमान्शु के कब्जे से एक धारदार छुरी लोहे की, (4.) सागर सिरसाट के कब्जे से लोहे की एक छुरी, (5.) विक्की के कब्जे से एक छोटी व बडी सरियानुमा रॉड व दो टार्च व मिर्ची पाउडर से भरे दो पैकेट मिले। 


मौके पर गवाहों व साक्षीयों के समक्ष विधीवत्त कार्यवाही कर थाना वापस आये । 


1. आपराधिक रिकार्ड शुभम सरदार :- आरोपी श्ुभम सरदार पर थाना कमला के अपराध क्रमांक 60/20 धारा 327,294,323 ताहि. में अडीबाजी के मामले दिनांक 22.01.2020 से फरार था जिसपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। ऽआरोपी थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। 


इसे भी पढ़ें :- दबंग सहायक सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत गूढा मे फर्जी काम दिखा कर किया 10 लाख का गबन


आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर के अपराध क्रमांक 60/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 16.03.2020 से किया गया स्थाई वारंट जारी ।ऽआरोपी शुभम सरदार पर थाना टीटीनगर के अपराध क्रमांक 673/14 धारा 324,506,34 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर दिनांक 25/01/20 से किया गया स्थाई वारंट जारी । 25 आर्म्स एक्ट के 5 प्रकरण, मारपीट के 16 प्रकरण, अडीबाजी धारा 327 के 06 प्रकरण, हत्या के प्रयत्न के 02 प्रकरण, आबकारी धारा 34(2) का 01 प्रकरण, चोरी के अपराध धारा 379 के 02 प्रकरण व 01 एनएसए :- आरोपी के विरूद्ध आरोपी का आपराधिक रिकार्ड संलग्न है। 2. आपराधिक रिकार्ड सागर सिरसाट :- आरोपी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। व आरोपी सागर सिरसाट पर भोपाल के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।


3. आपराधिक रिकार्ड रोहित उर्फ बन्दी :- आरोपी रोहित उर्फ बन्दी पर भोपाल जिले के विभिन्न थानों में 08 प्रकरण दर्ज ।
4. आपराधिक रिकार्ड हिमांशु उर्फ हेमा :- आरोपी हिमांशु उर्फ हेमा पर 02 प्रकरण दर्ज । 5.


आपराधिक रिकार्ड विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा :- आरोपी विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पर 01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।


गिरफतार आरोपियो की जानकारी :- 


1. शुभम सरदार पिता उत्तम सरदार उम्र 23 साल निवासी - म.न. 62 नालंदा बौद्ध बिहार के पास अम्बेडकर नगर, थाना कमला नगर, भोपाल2. सागर सिरसाट पिता अशोक सिरसाट उम्र 20 साल निवासी- म.न. टी/4 ब्लॉक नं. 23 शबरी नगर, थाना कमला नगर, भोपाल 3. रोहित साबरे उर्फ बन्टी पिता नानेश्वर साबरे उम्र 24 साल निवासी- म.न. 141 रविन्द्र कॉलेज के पीछे पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल4. हिमांशु पवार उर्फ हेमा पिता दिलीप पवार उम्र उम्र 23 साल निवासी- झुग्गी नं. 447 बोद्ध बिहार के पीछे अन्ना नगर, थाना गोविन्दपुरा, भोपाल5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पिता स्वं. भगवान जाधव उम्र 23 साल निवासी- आदिनाथ वाटिका के सामने जैन मंदिर सेकेण्ड स्टॉप पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल।


 


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image