दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प
दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ , जिला दमोह  // शैलेन्द्र सिंह : 7000535345



10 दिन तक निजि क्लिनिकों में नहीं होगा सर्दी, खांसी, बुखार का ईलाज



दमोह : कोविड 19 को पराजित करने के लिये प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर भी संकल्प के साथ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने जा रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक वृहद बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने संबोधित किया।  डा.के.के अठया ने आयोजन के प्रयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।


ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुये है भारत में लगातार इसको पराजित करने के लिये प्रयास चल रहे हैं। जिले में बढते कोरोना केाविड 19 के मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कार्य चल रहा है, इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना योद्धा मैदान में लगे हुये हैं।


कोविड 19 को पराजित करने के लिये एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत पूरे जिले भर में 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक निजि क्लीनिक,नर्सिंग होम्स में सर्दी,खांसी,बुखार के कोई भी मरीज का ईलाज नहीं किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था की है। फीवर क्लीनिक इसके लिये बनाये गये हैं।


दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी निजि चिकित्सक आगामी 10 दिनों तक सर्दी, खांसी,बुखार के मरीजों को नहीं देखा जायेगा, चिकित्सक  ऐसे मरीजों को फीवर क्लीनिक भेजेंगे। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।


सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ आगे आयें


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ हम सब एक अभियान को आगे बढायें कोरोना कोविड 19 को पराजित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें।  उन्होने उपस्थित प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुये कहा कि 10 दिन तक किसी भी सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखना है, उन्हे फीवर क्लीनिक भेजना है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन की लापरवाही भी सामने आ रही है, बिना मास्क, भीड एकत्रित करना,निर्देशों का पालन नहीं करना आदि के परिणाम सामने आ रहे है। डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि बिना लक्षण के कोरोना पाजिटिव आना भी बडी चुनौती बन रहा है। साथ ही जिले में कोरोना कोविड 19 को समाप्त करने के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

बचें और बचायें के साथ आगे आयें


डा.के.के. अठया ने कहा कि हम सभी चिकित्सक एक ही हैं, हम शासकीय आप निजी हैं परन्तु उद्देश्य और कर्म एक ही है, इसके लिये स्वयं बचें और औरों को बचायें। वर्तमान में मौसमी बुखार जमकर फैल रहा है और साथ में कोरोना कोविड 19 दोनो के लक्षणों में समानता रहती है, छोटी सी चूक बडी समस्या बन जाती है। उन्होने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में हमारे उपर एक बडी जिम्मेदारी है, इस महामारी को हम सभी मिलकर पराजित कर सकते हैं। उपस्थित चिकित्सकों को डा.रीता चटर्जी,डा.राकेश राय,डा.रघुनंदन चिले ने भी संबोधित करते हुये सहयोग की अपेक्षा की।

चर्चा, प्रश्नोत्तर और समाधान


प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की उक्त बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां चिकित्सकों ने आयोजन के प्रयोजन की जानकारी दी, वहीं दूसरी और प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। अनेक विषयों को लेकर कलेक्टर तरूण राठी से चर्चा उपरांत समाधान करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कोरोना कोविड 19 को पराजित करने संकल्प/शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया तो आभार डा.के.के.अठया ने व्यक्त किया। 


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image