दमुआ के वार्ड क्रमांक 12 में नवीन खातरकर के आवास में रखी 4 पेटी अवैध शराब बरामद |
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी : 97133 55377
दमुआ। इनदिनों शराब माफिया ग्रामीण क्षेत्रों में भारी शराब पहुंचा रहे है। मुखबिर की सूचना पर दमुआ के वार्ड क्रमांक 12 के नवीन खातरकर के आवास मे रखी 4 पेटी अवैध शराब बरामद की थाना प्रभारी प्रशिक्षक डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर दमुआ नं 11 मे सूने मकान पर छापेमारी के दौरान चार पेटी शराब बरामद हुई जिसपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।