गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर ने अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाते 3 गायों को मारी टक्कर उड़ें प्राणपखेरू |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला-ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले भैंसवाही ग्राम मेन रोड से लगभग 30 से 40 अवारा गोवंश जंगल पहाड़ी की ओर अपनी भूख मिटाने के लिए मस्ती से जा रहे थे उनको यह मालूम नहीं था कि उनकी ट्रक से मौत हो जायेगी।
सू़त्रों से जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर के अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाने से एक से दो गौवंश का घटना स्थल पर ही प्राणपखेरू उड़ गए एवं तीन घायलावस्था में है जिनका पुश विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है।
मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। वर्तमान स्थितियों में जगह जगह आवारा पशुओं का झुंड दर दर की ठोकरें खा रहे हैं किन्तु इस ओर शासन प्रशासन गौरक्षकों का ध्यान नहीं।
बतादे थाना ढीमरखेड़ा टी. आई. एन के पाण्डे पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पहुंच कर लापरवाह ट्रक ड्राइवर को थाने लाकर धारा 269 के तहत कार्रवाई की गई।