लाक डाऊन के कारण कहीं भाईयों की सूनी रही कलाई तो कहीं बहनें देखते रही भाई की राह, सोशल मीडिया पर भाई-बहनों ने मनाया रक्षा बंधन
लाक डाऊन के कारण कहीं भाईयों की सूनी रही कलाई तो कहीं बहनें देखते रही भाई की राह, सोशल मीडिया पर भाई-बहनों ने मनाया रक्षा बंधन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। इस वर्ष रक्षा बंधन पर्व पर लाक डाऊन होने से कहीं भाईयों की कलाई सूनी रही तो कहीं बहनें अपने भाई की राह निहारते रह गई। आवागमन बंद होने से रक्षा बंधन पर्व पर इसका सीधा असर पड़ा वहीं प्रशासन द्वारा आवागमन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की गई। 


हालांकि नगर सहित पूरे क्षेत्र में रक्षा बंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से घरों में रहकर मनाया गया तथा बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लिया गया। इस वर्ष मार्च के बाद से सभी प्रमुख त्योहार लाक डाऊन के साये में ही संपन्न हो रहे हैं जिससे फिलहाल सभी त्योहारों की मात्र औपचारिकता पूर्ण हो रही है। सोमवार  सुबह से ही लाक डाऊन के कारण सभी ओर सुनसान रहा तथा दुकानें बंद होने से राखी का त्योहार पूरी तरह प्रभावित नजर आया। दुकानों के बंद रहने से लोगों को मिष्ठान्न तथा नारियल सहित फलों के लिए परेशान होना पड़ा इसलिए रेडीमेड मिठाई की जगह घरों में ही बनी मिठाई से बहनों ने अपने भाईयों का मुंह मीठा किया। 


नहीं जा सके भाई बहनों से मिलने


रक्षा बंधन के पर्व पर पूरे क्षेत्र में आवागमन बढ़ जाता है तथा विशेष तौर पर राखी के एक दिन पूर्व जहां बहनें विभिन्न साधनों से भाईयों के घर पहुंचती है वहीं भाई भी बहनों के घर जाते हैं। इस वर्ष पूर्व से लाक डाऊन होने से भाई अपनी बहनों से मिलने नही जा सके वहीं भाईयों के घर आने वाली बहनें भी भाईयों से नही मिल सकी। लाक डाऊन के कारण आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा वहीं आवागमन करने वालों पर प्रशासन का डंडा चलने से लोगों ने इस वर्ष घरों में ही रहना उचित समझा। 


सोशल मीडिया पर हुआ रक्षा बंधन


तकनीकि विकसीत होने से आजकल त्योहार भी हाईटेक हो चुके हैं। इस वर्ष लाक डाऊन चलते सोशल मीडिया के माध्यम से ही राखी त्योहार मनाया गया। जहां भाई अपने बहनों के घर नही जा सके उन्होने सोशल मीडिया एवं मोबाईल पर वीडियों काल के माध्यम से राखी का त्योहार मनाया साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी। वीडियो काल ने बहनों एवं भाईयों के बीच की दूरी मिटाते हुए लाक डाऊन की वजह से नही मिलने की कमी पूरी कर दी जिससे रक्षा बंधन के दिन खूब वीडियो काल किए गए तथा लोगों ने सहपरिवार एक दूसरे से बातें भी की। 


छोटे दुकानदारों का धंधा हुआ चौपट


लाक डाऊन होने से रक्षा बंधन पर नगर में फुटपाथ पर राखियों का धंधा करने वाले छोटे व्यापारियों का पूरी तरह इस वर्ष धंधा चौपट हो गया। लगभग 12 से 15 दिन पहले से मुख्य मार्ग के आसपास अस्थाई दुकानें लगाकर राखियों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों द्वारा इस वर्ष ऊहापोह की स्थिति बनी रही जिससे राखी के मात्र कुछ दिन पूर्व ही उन्हे अस्थाई दुकान लगाने की प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 


दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाकर धंधा चालू ही किया गया था कि लाक डाऊन लगने से उनकी दुकानें बंद हो गई जिससे बड़ी मात्रा में राखी का माल उनके पास बच गया। राखी का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने बताया कि धंधे के दिनों में ही लाक डाऊन लगने से अधिकांश माल बच गया है जिससे उन्हे आर्थिक तौर पर परेशानियां झेलना पड़ेगा वहीं कर्ज के साथ-साथ उन्हे विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image