रात्री 12 बजे ताप्ती तट पर ओवरफ्लो के साथ मनाई जन्माष्टमी, लगातार बारिश से पूरा ताप्ती तट हुआ जलमग्र
 रात्री 12 बजे ताप्ती तट पर ओवरफ्लो के साथ मनाई जन्माष्टमी, लगातार बारिश से पूरा ताप्ती तट हुआ जलमग्र

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बुधवार रात्री ताप्ती तट स्थित कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी संपन्न हुई इस दौरान मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ओवरफ्लो के साथ जन्माष्टमी मनाई। भारी वर्षा के कारण ताप्ती तट पर लगातार ओवरफ्लो चल रहा है जिससे ताप्ती तट जलमग्र हो गया है इसलिए भक्तों ने घुटनों तक पानी से निकलकर मंदिरों में पहुंचकर जन्माष्टमी मनाई। कोरोना संक्रमण एवं प्रशासन की सख्ती के साथ भारी बारिश के कारण गिने-चुने श्रद्धालु ही मंदिरों में पहुंचे तथा रात्री 12 बजे पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ प्रकट भये गोपाला एवं हाथी घोड़ पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया।


ताप्ती तट पहुंचे योगेश अग्रवाल, अजय यादव, चिन्टू खन्ना सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि ताप्ती तट पर ओवरफ्लो के कारण पानी ही पानी नजर आ रहा है तथा घुटनों तक पानी से होते हुए मंदिर पहुंचना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि ताप्ती तट पर वैसा ही महसूस हो रहा है जब कृष्ण जन्म के समय यमुना पूरे वेग से बह रही थी जिसमें नंद बाबा भगवान कृष्ण को लेकर  यमुना पार कर रहे थे। रात्री 12 बजते ही घंटे, झांझ, मंजिरों सहित ढोलक की थाप पर जब भगवान कृष्ण के जयकारे गूंजे तो पूरा ताप्ती तट कृष्णमय हो गया तथा पूरा माहौल धर्ममय नजर आया। कृष्ण जन्म के बाद मंदिरों में पंजरी का प्रसाद बांटा गया। 


24 घंटे से लगातार हो रही बारिश 


नगर में लगातार 24 घंटे से बारिश चालू है जिससे नगर सहित पूरा क्षेत्र तरबतर हो चुका है। नदी नालों में जहां बाढ़ चल रही है वहीं ग्रामीण अंचलों में छोटे पुल पुलियाओं पर से पानी जा रहा है जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इधर लगातार बारिश से ताप्ती तट पर भी ओवरफ्लो चल रहा है। मंगलवार से प्रारंभ हुई बारिश गुरूवार शाम तक चालू थी। इधर बैतूल जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे शुक्रवार तक बारिश की संभावना है।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image