रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध रूप से चल रहा रेत का गोरखधंधा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला, ढीमरखेड़ा जनपद के अंतर्गत आने वाले थाना ढीमरखेड़ा के पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम बम्होरी मैं रेत का रात दिन अवैध तरीके से खनन किया जा रहा हैं। प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे तमाशा देख रहे हैं।
बतादे इस चुप्पी साधने में अदांजा लगाया जा सकता है कि रेत माफियाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ कर रेत का गोरखधंधा दिन प्रतिदिन फल-फूल रहा है। रेत माफियाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने आवाज उठाना चालू कर दिया है। जिस तरह रेत से भरे टेक्टर ट्रालीयां रोड से निकाली जाती है।
शासन, प्रशासन के अधिकारी एक नजर रोड पर डाले मामला सामने है। ग्रामीणों ने आवाज उठाते हुए कहा कि रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालीयों के निकलने से आने जाने मैं भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। वही रजनीश कुमार गौतम एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की गई।लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई।
शिकायतकर्ता रजनीश गौतम बम्होरी निवासी द्वारा यह भी बतलाया गया। दतला नाका स्वीकृति नही हैं।साथ ही स्वीकृति न होने के बावजूद टोकन राल्टी फर्जी काटी जाती हैं। शासन के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां।