रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा










रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


इंदौर । सहायक यंत्री मोहन सिंह (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने 40,000 रुपयों की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ़्तार किया.



मामला गणेश बाग कॉलोनी इंदौर का बंद पड़ा ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के लिए MPEB पोलो ग्राउंड ऑफिस में पदस्थ सहायक यंत्री सिकरवार ने ₹50000 की रिश्वत मांगी थी।पहली किस्त लेते ही हाथ गुलाबी हो गए।


घर के बाहर लगे खराब ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री को गिरफ्तार किया गया है।


लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर है जबकि इस मामले में शिकायत राजेंद्र राठौर पिता कैलाश राठौर निवासी 774 कृष्णा पैराडाइज एबी रोड इंदौर उम्र 32 वर्ष ने की थी।


आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर


जानकारी के अनुसार गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी सोनी पति ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है। इसे शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार द्वारा 50000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।


बातचीत के दौरान 40000 लेना तय हुआ। आज सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में 40000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया ।