उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान
 उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान 

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org



भोपाल // विनोद मिश्रा : 8770448757




उफनते नाले को पार करते समय मोटर साइकिल समेत नाले में बहे युवक को परवलिया पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर सकुशल बचाया



भोपाल. आज भोपाल में बड़ा हादसा होते हुए बच गया थाना परवलिया पुलिस को दोपहर सूचना प्राप्त हुई थी कि शांति एनक्लेव स्टार सिटी के पास एक मोटर साइकिल सवार तेज बहाव के कारण नाले में बह गया है।


इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में डायल 100 वाहन में प्रधान आरक्षक राजु, प्रधान आरक्षक विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह को मौके भेजा गया।


थाना प्रभारी मय स्टॉफ के मौके पर पहुँचे एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्टॉफ द्वारा नाले में उतरकर तेज बहाव के विपरीत युवक को रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया एवं युवक की सकुशल जान बचाई।


युवक का नाम पता पूछने पर राहुल बघेल पिता पुरुषोत्तम बघेल उम्र 23 साल निवासी 6 शांति एनक्लेव चंदू खेड़ी का रहना बताया, जो नाला पार करते समय तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल समेत बह जाना बताया।


देखें विडियो ख़बर : आखिर कैसे बची जान 



.


जिसकी मोटरसाइकिल को भी थाने स्टाफ की मदद से बाहर निकाल दिया गया एवं जल स्तर कम होने के बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया।


तत्परतापूर्वक विवेकपूर्ण कार्यवाही कर युवक की जान बचाने वाली टीम में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजू, प्रधान आरक्षक, विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह, आरक्षक रंजीत, आरक्षक बलराम, आरक्षक गिरीश राठौर, आरक्षक सुशील एवं FRV पायलट राजवीर मीणा का सराहनीय योगदान रहा। जिसकी सराहना भोपाल रहवासी कर रहे हैं।


Popular posts
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छिड़ गई जंग, शराबी करते है महिलाओ को परेशान
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image