मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार











 मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org




मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक जिला रायसेन के गोहरगंज थाना क्षेत्र के जंगल पेराडाइज ढाबा से 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफतार किया



  • आरोपी पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के अपराध क्रमांक 01/14 धारा 420, 467, 468, 471 भादिव में वान्टेड था, उक्त अपराध में फरार चल रहा था

  • थाना हनुमानगंज के अपराध क्रमांक 715/19 धारा 386, 34 भादवि में 20,000/- हजार रूपये का ईनामी है

  • आरोपी थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 708/19 धारा 420, 467, 468, 471, 384, 120बी, 506, 34 भादवि में 10,000/- रूपये ईनामी है




भोपाल : क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल जिला रायसेन के थाना गोहरगंज क्षेत्र में अपनी फरारी काट रहा है।



 



इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनसे प्राप्त निर्देशों के पालन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई जहां आरोपी जंगल पेराडाइज नामक ढाबे पर होना पता चला.

 

आरोपी कुख्यात प्रवृत्ति एवं हमेशा हथियार साथ रखता है इसपर टीम के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ढाबे की घेराबंद्धी कर आरोपी मुख्तार मलिक को पकडा गया। ओरापी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल 02 मैग्जीन एवं 25 जिन्दा कारतूस मिले।

 



आरोपी पर कुल 56 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो जिला भोपाल के थाना तलैया, बिलखिरिया, एमपीनगर, शाहजहानाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफिजा एवं जिला रायसेन के थाना औबेदुल्लागंज, सुलतानपुर, उमरावगंज थाना शामिल है ।

 



गिरफतार आरोपियों की जानकारी

 



मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल निवासी 493 अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स, भोपाल।


Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image