भोपाल में 3 सितंबर से दौड़ेगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी

 











भोपाल में 3 सितंबर से दौड़ेगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



भोपाल में 3 सितंबर से फिर से चलेंगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी



भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) भोपाल में लो-फ्लोर बसों के यात्रियों के लिए 3 सितंबर से शुरू कर रहा है। जो कि दो मार्गो में 9 बसों के साथ संचालित किया जावेगा एवं इन संचालित बसों में म.प्र. शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कोविड-19 अंतर्गत जारी निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं यात्रियों के साथ-साथ चालक एवं परिचालक तथा अन्य स्टाफ को कोविड-19 संक्रमण से मुक्त रखे जाने हेतु समस्त उपायों का क्रियान्वयन किया जायेगा।




200 बसों का हो रहा था संचालन


जानकारी में बताया गया कि बीसीएलएल. द्वारा लॉकडाउन के पूर्व 200 बसों का नियमित संचालन किया जा रहा था, जिसमें लगभग 1.50 लाख यात्री प्रति दिवस यात्रा करते थे, परन्तु वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 23 मार्च से लॉकडाउन होने के कारण बसों का संचालन पूर्णत: बंद है एवं लॉकडाउन खुलने के उपरांत शासन द्वारा आदेश जारी कर बसों का संचालन प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।


कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग योजना लागू


यात्रियों को लोक परिवहन के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं चलो के संयुक्त प्रयास से बस संचालन एक नये रूप में प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कैषलेस स्कीम को बढावा दिये जाने हेतु कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग योजना लागू की जा रही है, तदानुसार विभिन्न कार्ड जैसे चलो बस कार्ड, मोबाइल टिकिट्स ऑन द चलो एप, सुपर सर्वर प्लान ऑन द चलो बस कार्ड तथा चलो एप एवं यूपीआई पेमेन्ट्स उपयोग क्यूआर कोड स्केन एण्ड पे ऑन द चलो एप, जारी किये जायेंगे, जिसके माध्यम से यात्रीगण मोबाईल के द्वारा टिकिट प्राप्त कर सकेंगे।


अधिक से अधिक लोग उठाएं लाभ


नगर पालिक निगम भोपाल अधीनस्थ एसपीवी. भोपाल सिटी ंिलंक लिमि. (बीसीएलएल.) द्वारा केन्द्र, राज्य शासन से स्वीकृत योजनान्र्तगत भोपाल शहर के नागरिकों को निरंतर सुरक्षित एवं सुविधाजक लोक परिवहन सेवा प्रदान करने हेतु विभिन्न अनुमोदित मार्गों पर नगरीय बसों के संचालन हेतु अधिकृत किया गया है। नगर पालिक निगम भोपाल एवं भोपाल सिटी लिंक लिमि. समस्त यात्रियों से अपील की है कि वे उक्त संचालित सिटी बसों एवं कैशलेश टिकटिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाकर बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव कर स्वयं और अन्य यात्री, चालक परिचालक को भी सुरक्षित रखें।