इंडेन गैस एजेंसी का काला कारनामा : गैस सिलेण्डर से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर बेचने वाले इण्डेन गोदाम का खुलासा

 












गैस सिलेण्डर से अवैध रुप से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर अशिक्षित, गरीबों में बेचने वाले इण्डेन गोदाम का पर्दाफाश

TOC NEWS @ www.tocnews.org


भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 




भोपाल. थाना रातीबड पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम सरवर इंडेन आटो हाउस ग्राम सरवर स्थित गैस गोदाम में पहुंचकर देखा गया जहां वाहनों में गोदाम में 950 करीब इंडेन कंपनी के गैस सिलेण्डर गैस एजेंसी इंडेन आटो हाउस में रखे थे जिनमे गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें कुछ सिलेण्डर में 01 से 03 कि0ग्राम गैस कम थी, उक्त संबंध में सूचना नापतौल एवं खाद्य विभाग को दी गई ,


 जिसके उपरांत नापतौल व खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आकर सिलेण्डरों को चेक करने पर उक्त गैस गोदाम में 02 वाहन खडे पाए गए जिसमें इंडेन कंपनी के सिलेण्डर भरे जा रहे थे, सिलेण्डर में 1 से 03 किलो ग्राम कम वजन का लोड किया जा रहा था, उक्त संबंध मे गोदाम के मालिक अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल व मैनेजर विक्रम सिंह गौर पिता महेन्द्र सिंह गोर उम्र 40 साल पता-धीरेन्द्र खण्डेलवाल का मकान, पूजा कालोनी नीलबड से पूछताछ में बताया कि उक्त कार्य लॉकडाउन से ही कई दिनों से चल रहा था, 


उक्त गैस सिलेण्डर कम भरकर गांव के भोले भाले, गरीब व अशिक्षित लोगों को ही ये सिलेण्डर देते थे, जिससे किसी को कोई शक ना हो। इस प्रकार गैस सिलेण्डरों में कम भरकर उसका आर्थिक लाभ अर्जित किया गया। उक्त गैस गोदाम अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल का होना ज्ञात हुआ है। उक्त संबंध में मैनेजर व मालिक से नापतौल व खाद्य विभाग द्वारा पूछताछ की जाकर जानकारी एकत्र की गई एवं वेधानिक कार्यवाही की गई ।



Popular posts
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image