शाहरुख की कार में लाखों रुपये की शराब पकड़ाई, केस दर्ज शाहरुख गिरफतार










शाहरुख की कार में लाखों रुपये की शराब पकड़ाई, केस दर्ज शाहरुख खॉं गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 




थाना रातीबड पुलिस द्वारा शातिर आदतन अपराधी शाहरुख को लाखों रुपये की अवैध देशी शराब व कार सहित धर दबोचा



भोपाल . थाना रातीबड पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डिपो चौराहा तरफ से एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार जिसका नंबर एमपी 04 सीए 4477 है उसमें शराब लेकर कोई व्यक्ति आ रहा है, कि सूचना दस्दीक हेतु रातीबड पुसिस द्वारा सूरजनगर तिराहा पर उक्त कार को वाच किया गया.


जो भदभदा तरफ से एक कार आ रही थी, जिसको पकडा गया एवं पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख पिता अलीम खॉं उम्र 22 साल पता-म.नं. 59 सूचना प्रकाशन के पीछे रोशनपुरा, जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया जिसको हमराह स्टाफ व साक्षियों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज नही होने पर मौके पर उक्त 20 पेटी देशी शराब कुल 180 लीटर कीमती 1 लाख व कार सेंट्रो क्रमांक-एमपी 04 सीए 4477 कुल कीमती 3.5 लाख रुपये का जप्त किया गया एवं आरेपी को गिरफतार किया गया। 

 

आरोपी द्वारा पूछताछ में मेमोरेण्डम में बताया कि उक्त शराब सूरजनगर के कुख्यात शराब तस्कर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा द्वारा आर्डन पर लेकर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा को सूरजनगर में देने जाना बताया गया। आरेपी के विरुद्ध अप.क्र.-284/20 धारा-34-2 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 

 

आरोपी शाहरुख बहुत ही शातिर एवं आदतन अपराधी है, जो जिसके विरुद्ध भोपाल जिले में 1 दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, अवैध छुरा, तलवार, शराब परिवहन करने आदि मामले दर्ज है। उक्त आरेपी शाहरुख आर्डर पर शराब सप्लाई का कार्य करता है। आरेपी शहर के शातिर अपराधी पप्पू चटका गैंग का सक्रिय सदस्य है।

Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image