शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या, हत्यारा गिरफ्तार










शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 



शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या



पैसे देने से इंकार करने पर मां की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को हनुमानगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार



भोपाल।  इब्राहिमगंज में वृद्ध महिला की घर के अंदर गला रेत कर हत्या की सूचना पर घटना स्थल म.नं. 169 इबाहिमगंज मे मृतिका भागवती बाई पति स्व.श्री भल्लूराम शाक्या उम्र 75 साल के घर पहुॅचे।


थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर को मृतिका के पुत्र भगवानदास शाक्या पिता स्व.श्री भल्लूराम शाक्या उम्र 48 साल निवासी म.नं. 169 इब्राहिमगंज ने बताया कि मै आज शाम लगभग साढे सात बजे अपने घर के नीचे बनी किराना दुकान मे बैठा था तभी मेरी भाभी ने आकर बताया कि गोपाल (जीजी) मॉ के कमरे तरफ से भागा है, 


जीजी के चिल्लाने की आवाज आई थी गोपाल के हॉथ मे मैने खून लगा देखा है तो मै तुरंत ही मॉ के कमरे मे गया देखा तो कमरे की लाईट बंद थी लाईट चालू की तो मॉ के उपर कंबल ढका दिखा विस्तर के उपर खून पडा था कम्बल हटाया तो मॉ विस्तर पर पडी थी गला कटा हुआ था जिससे खून निकल रहा था मॉ को आवाज दी तो वह कुछ नही बोली मै चिल्लाया तो घर के अन्य लोग मॉ के कमरे मे आ गये, मेरा भाई गोपाल जो कोई काम नही करता शराब पीने का आदी है. जिसका मॉ से पैसो को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.


इसे भी पढ़ें :- पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया


आज भी गोपाल मॉ से शराब पीने के लिए पैसे मॉग रहा था मॉ ने पैसे देने से मना कर दिया था जिस पर उसका मॉ से झगडा हुआ था इसी बात को लेकर गोपाल ने मॉ का धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है, जिस पर आरोपी गोपाल शाक्या के विरूद्ध धारा 302 भादवि. की देहाती नालसी पर से थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 906/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


इसे भी पढ़ें :- भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी


प्राप्त निर्देषो के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी की धरपकड करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 31.08.01.09.2020 की मध्य रात्रि आरोपी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा हमराह स्टाप के साथ आरोपी की गिरप्तारी हेतु मुताबिक सूचना बताये स्थान पर दबिश देकर योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण के नामजद


इसे भी पढ़ें :- रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं – थानेदार का वीडियो वायरल


*आरोपी गोपाल शाक्य पिता स्व.श्री भल्लूराम शाक्या निवासी म.नं. 169 इब्राहिमगंज* भोपाल को गिरप्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए मॉ के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने तथा उक्त बात को लेकर चिल्लाचोट कर डाटने से मैने मॉ की चाकू से गला रेतकर हत्या की है आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।


Popular posts
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
सत्यकथा : बरसात की वह अंधेरी रात मुझे आज भी याद है....कैसे भुल सकता हूँ उस रात को : मो.रफिक अंसारी
Image
महिला के सामने हस्तमैथुन करते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, Video अकेले में देखें, दारोगा निलंबित मुकदमा दर्ज
Image
पत्रकार संगठन AISNA, ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Image
हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image