मिशन कंपाउंड जमीन की हो रही थी नीलामी:स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

भू-माफिया के तौर पर जमीनों की लूट कर रही भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार

ANI NEWS INDIA @ www.aninewsindia.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

अधिक ख़बरों के लिये इस लिंक पर क्लिक करें : www.aninewsindia.org


JABALPUR मिशनरी की जमीन बेचकर घोटाले में फंसे और वर्तमान में केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह ने जिस सरकारी जमीन पर कब्जा कर संस्था को दिया था उसके खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को जब्त कर उसकी लीज निरस्त कर दी है, ऐसे में मिशन कंपाउंड की बेशकीमती जमीन को राज्य सरकार ने अपने कब्जे में कर उस जमीन के एक हिस्से को नीलाम करने की प्रक्रिया आज से शुरु कर दी गई है, ज़मीन को बेचने के लिए आज मध्यप्रदेश परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल की ओर से प्री-बिडिंग की कार्यवाई की गई जिस पर जमकर हंगामा हुआ।

जमीन की नीलामी के खिलाफ स्थानीय लोग लामबंद हो गए, लोगों ने प्री-बिडिंग कार्यवाई के दौरान जमकर विरोध जताया और धरने पर बैठ गए, स्थानीय लोगों का कहना था कि वो यहां पर कई पीढ़ियों से रह रहे हैं, उनका पूरा केम्प्स टाउन एंड कंट्री से एप्रोव है बावजूद इसके पूर्व बिशप की करतूतों की सज़ा हमें देकर हमारे ग्राउंड और जमीन से बेदखल करने का काम जिला प्रशासन कर रहा है। मिशन कंपाउंड में सार्वजनिक उपयोग के मैदान की जमीन को नीलाम करने का लोगों ने जमकर विरोध किया और नक्शे दिखाकर दावा किया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से स्वीकृत ले आऊट पर ही यहां मैदान खाली छोड़े गए हैं लेकिन सरकार इस जमीन को भी बेचने का काम कर रही है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों को जैसे ही खबर लगी की प्री बिडिंग कार्यवाई में स्थानीय लोगों व्यवधान पैदा करते हुए आपत्ति कर रहें है तो एसडीएम मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने दो टूक कहा कि जमीन की लीज़ रद्द कर शासन के नाम दर्ज करवा दी गई है और शासन अपने स्वामित्व की जमीन से जुड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।

नेपियर टाउन के मिशन कंपाउंड पर तकरीबन 42 से अधिक परिवार रहते हैं, उनका दावा है कि वह 40 सालों से इस जमीन पर काबिज हैं, और सभी का मकान टाउन कंट्री से अप्रूवल है, कैंपस की जमीन जो कि पार्क और पार्किंग के लिए बनाई गई थी उस पर प्रशासन के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन ने मिशन कंपाउंड की खाली पड़ी जमीन की लीज निरस्त कर उसे नीलामी की प्रक्रिया में लाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image